अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान को दुनिया में सबसे क्रूर माना जा रहा है, लेकिन पूरे तालिबान से भी खतरनाक एक शख्स इस ​दुनिया में मौजूद है और ऐसे हथियार बना रहा है जिनके बारे में जानकर किसी की भी रूह कांप उठे। यह कोई और नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन है। इस शख्स के नेतृत्व में 3 दिन पहले नॉर्थ कोरिया ने अपना 73वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर तानाशाह किम जोंग ने हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया तो सब हैरान हो गए। हालाकि अब एक बार फिर किम जोंग ने अपने दुश्मनों को ताकत दिखाने के लिए नई चाल चली है। नॉर्थ कोरिया ने अब लॉन्ग रेंज मिसाइलों का परीक्षण किया है।

नॉर्थ कोरिया की सेंट्रल एजेंसी ने मिसाइल परीक्षण की तस्वीरें भी जारी की हैं। वहीं, वर्कर्स डेली अखबार ने मिसाइल परीक्षण का विवरण देने वाले एक लेख के साथ दो तस्वीरें छापी हैं, जिसमें एक मिसाइल को लॉन्च और आकाश में उड़ते हुए दिखाया गया है।जानकारी के मुताबिक, 1500 किलोमीटर की रेंज वाले इन मिसाइलों को सफलता के साथ लॉन्च किया गया है। परीक्षणों के दौरान मिसाइलों ने अपने लक्ष्य को भेदने से पहले 7,580 सेकंड में 1500 किलोमीटर (930 मील) की दूरी तय की। हालांकि सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग इस मौके पर मौजूद नहीं था।दरअसल पहले कई बार मिसाइल परीक्षण के दौरान किम जोंग की भी तस्वीरें सामने आती थी, जिसमें वो परीक्षण के दौरान खुद मौजूद रहता था। हाल ही में किम जोंग को नॉर्थ कोरिया के स्थापना समारोह की एक परेड में देखा गया था, जिसमें वह सैनिक हैज़मेट सूट में नज़र आया। इस दौरान उसका वजन पहले से काफी कम दिखा।