/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/15/n-korea-weapon-1631707856.jpg)
दुनिया के सबसे खतरनाक देश उत्तर कोरिया ने एक ऐसा रहस्यमयी हथियार लॉन्च किया है जिसको लेकर पूरी दुनिया टेंशन में आ गई है। इतना ही नहीं बल्कि इस हथियार से सुपर पावर अमेरिका के भी हाथ—पांव फूल गए हैं। उत्तर कोरिया ने ये हथियार समुद्र में लॉन्च किया है।
इसको लेकर साउथ कोरिया भी सकते में आ गया है और वहां के जॉइन्ट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि इस रहस्यमयी हथियार को ईस्ट सी की तरफ लॉन्च किया गया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि उत्तर कोरिया ने कौन सा हथियार लॉन्च किया है लेकिन माना जा रहा है कि किम जोंग उन ने इस परीक्षण के सहारे एक और मिसाइल को टेस्ट किया है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया इससे पहले क्रूज मिसाइल को भी लॉन्च कर चुका है। सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट से समुद्र में 'दो अज्ञात चीजों को दागा है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इसकी विस्तृत जांच कर रही हैं।
इसी साल किम जोंग उन ने अमेरिकी प्रतिबंधों और दबाव के बीच अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को मजबूत बनाने का फैसला किया था। यही कारण है कि पिछले कुछ तीन दिनों में उत्तर कोरिया में बैक टू बैक मिसाइल टेस्टिंग चल रही है। उत्तर कोरिया ने इससे पहले क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है जो 1500 किलोमीटर दूर अपने टारगेट पर सटीक वार कर सकती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |