चांदमारी स्थित असम अभियांत्रिकी संस्थान के खेल मैदान में तीन नवंबर के चल रहे 19वें पूर्वोत्तर पुस्तक मेले के समापन जल्द होने वाला है। जैसे-जैसे मेला अपने समापन के नजदीक पहुंच रहा है, यहां पढऩे के शौकीनों की भीड़ भड़ती ही जा रही है।

रविवार शाम सात बजे तक काउंटर से पचास हजार से अधिक टिकट बेचे गए हैं। एक दिन में पचास हजार से अधिक टिकटों की बिक्री पुस्तक मेले की लोकप्रियता को दर्शाता है। पुस्तक मेले के आयोजक अखिल असम पुस्तक प्रकाशन एवं विक्रेता संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार बर्मन ने कहा कि पिछले दस दिनों में करीब दो करोड़ रुपए की पुस्तकें बेची गई हैं। इसमें सबसे अधिक असमिया, बांग्ला और अंग्रेजी भाषाओं में लिखी पुस्तकें शामिल थी।

इस शानदार बिक्री के चलते मेले में स्टॉल लगाने वाले सभी पुस्तक विक्रेताओं के चेहरों पर खुशी देखी जा सकती है। बर्मन ने बताया कि पुस्तक मेले में रविवार को प्रवीण सइकया स्मृति बाल दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित बच्चों के बीच चित्रकला, कविता, कहानी सुनाओ जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके बाद विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।