/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/07/09/Bangladesh-Factory-1625829717.jpg)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खौफनाक मंजर सामने आया है। ढाका के बाहरी क्षेत्र में एक फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गयी है एक के बाद एक लाशों के बाहर निकालने से लाशों का ढेर लग गया है। बताया जा रहा है कि अब तक 50 से अधिक लोग झुलस चुके है। दमकल अधिकारियों के अनुसार नारायणगंज के रूपगंज में शेजान जूस फैक्ट्री में आग लगी थी।
आशंका जताई जा रही है कि आग इमारत के भूतल से लगी और रसायनों तथा प्लास्टिक की बोतलों की मौजूदगी के कारण तेजी से फैल गई। हाशेम फूड्स लिमिटेड के कारखाने की इमारत में आग बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां लगी। लापता लोगों में से 44 श्रमिकों की पहचान की पुष्टि की गई है।
नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा कि ‘‘जब तक आग पर काबू नहीं पाया जाता, तब तक यह कहना संभव नहीं है कि इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है और आग लगने का कारण क्या है ’’।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |