/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/26/01-1640502070.jpg)
देश में ओमिक्रॉन को लेकर संकट गहराता जा रहा है. कई राज्य सरकारें नाइट कर्फ्यू से लेकर तमाम प्रतिबंध लगा चुकी हैं. केंद्र सरकार लगातार कड़ी नजर से निगरानी बनाए हुए है. इस 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के 660 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 186 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी. ओमिक्रॉन के अबतक महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167 मामले पाए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं.
मुंबई में कोरोना के मामलों की संख्या में आई ‘तेजी’ से चिंता बढ़ा दी है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,377 नए मामले दर्ज हुए, और यह सोमवार की तुलना में केसों में करीब 70 फीसदी की बढ़त दिखा रही है. कल सोमवार को मुंबई में 809 मामले आए थे और आज यह संख्या बढ़कर 1,377 तक हो गई. कल 3 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि आज एक मरीज की मौत हो गई.
मुंबई में आज करीब 1400 मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज कोरोना के 1,377 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई. हालांकि पिछले 24 घंटे में 338 मरीज ठीक भी हो गए. मुंबई में इस समय 5,803 एक्टिव केस हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |