/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/01/panchang-1627822949.jpg)
पटना। बिहार में हाल के दिनों में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दो दल भाजपा और जदयू के रिश्ते में खटास आई है, यह अब किसी से छिपी नहीं है। इस बीच, जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि बिहार में जब से एनडीए बना है तब से नीतीश कुमार एपनडीए के चेहरा थे और हैं। एनडीए को आगे जब तक रहना है तब तक नीतीश कुमार ही चेहरा रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः एकनाथ शिंदे से मिले धोखे के बाद बुरी तरह घबरा गए हैं उद्धव ठाकरे, उठाया ऐसा बड़ा कदम
पटना में एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कुशवाहा ने कहा कि किसी नेता को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति या नेता गलतफहमी में है तो उसे निकाल देना चाहिए। बिना नीतीश कुमार के एनडीए की कल्पना नहीं की जा सकती है।
जदयू के नेता कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के चेेहरा थे और आज भी हैं। जब तक आगे एनडीए को रहना है उस समय तक नीतीश कुमार ही चेहरा रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः देश में एक लाख पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, लगातार दूसरे दिन 17 हजार से अधिक मामले आए
उन्होंने बिना किसी के नाम लिए के कहा कि अगर कोई व्यक्ति गलतफहमी में रहता है तो उससे हमारा आग्रह है कि खुद भी गलतफहमी से बचे। ऐसी गलतफहमी से कार्यकर्ता में भी गलतफहमी पैदा होती है, इससे ऐसे नेता बचें। उन्होंने साफ तौर पर नीतीश कुमार एनडीए हैं, और एनडीए नीतीश कुमार हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |