स्क्रैपिंग पॉलिसी में नई कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में यदि आप भी नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक केंद्रीय बजट 2021-22 में केंद्र सरकार ने स्क्रैपिंग पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसे जल्द ही देश में लागू किया जाएगा।

गडकरी के मुताबिक इस पॉलिसी में चार फेज होंगे। जिसमें से एक फेज में अगर आप अपने पुराने वाहन को स्क्रैप कराने के बाद नया व्हीकल खरीदते हैं तो आपको पांच प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि इन वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी होगा। स्क्रैपिंग पॉलिसी के लागू होने के बाद 20 साल पुराने निजी वाहन और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहन के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। गडकरी ने कहा है कि इसके लिए ऑटोमैटेड फिटनेस सेंटर पीपीपी मोड में खोले जाएंगे, जिससे देश में रोजगार का उत्सर्जन होगा।

नितिन गडकरी ने बताया कि स्क्रैपिंग पॉलिसी के देश में लागू होने के बाद ऑटो सेक्टर की भी ग्रोथ होगी। जहां अभी देश में ऑटो सेक्टर का करीब साढ़े चार लाख करोड़ रुपये का व्यापार होता है वहीं स्क्रैपिंग पॉलिसी के बाद ऑटो सेक्टर का व्यापार करीब 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। गडकरी की मानें तो इससे देश में करीब 50000 से ज्यादा रोजगार बढ़ेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा था कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। वाहन मालिकों को निजी गाड़ियों को 20 साल बाद इन सेंटर पर ले जाना होगा। इस नई स्क्रैप पॉलिसी का सीधा असर मिडिल और लॉअर क्लास पर पड़ेगा। अगर आपकी गाड़ी पुरानी हो जाएगी तो उसे कबाड़ मानकर उसे स्क्रैप कर दिया जाएगा।