/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/03/30/01-1648631240.jpg)
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज राज्यसभा में कहा कि जिस तरह एक बार चरित्र भूमिका शुरू करने वाली अभिनेत्री को दोबारा हिरोइन का रोल मिलना मुश्किल है उसी तरह पुरानी गाड़ियों में नयी गाड़ियों के फीचर्स लगाये जाने मुश्किल हैं।
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी कांड: आशीष मिश्रा की जमानत को क्यों नहीं दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार दी डेडलाइन
गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सांसद रूपा गांगुली के पुरानी गाड़ियों के संबंध में पूछे एक सवाल के जवाब में यह बात कही जिससे सदन में ठहाके गूंज उठे। बाद में उन्होंने कहा कि हिरोइन के संबंध में जो उन्होंने टिप्पणी की है वह किसी के खिलाफ नहीं है और इसे अच्छी भावना में लिया जाना चाहिए। इस पर गांगुली ने मंत्री की बात को उसी भावना में लेते हुए कहा ‘ठीक है’। गांगुली ने सवाल किया था कि अब नयी गाडियों में सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से बेहतर और अच्छे फीचर्स आ रहे हैं लेकिन जो गाडियां दो या तीन वर्ष पुरानी हैं वे एक तरह से नयी ही हैं तो क्या इन गाडियों को भी क्या नये फीचर्स से लैस किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः अब भूलकर भी बर्बाद ना करें पानी, वरना सरकार से आपको लगेगा बड़ा झटका
गडकरी ने इस पर कहा कि जिस तरह से एक बार चरित्र भूमिका शुरू करने वाली अभिनेत्री को दोबारा हिरोइन नहीं बनाया जा सकता उसी तरह पुरानी गाडियों में भी नये फीचर्स मैकेनिकली लगाया जाना बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बढोतरी के मद्देनजर सरकार ‘भारत नये वाहन मूल्यांकन कार्यक्रम’ जिसे एनकैप कहा जाता है चला रही है। इसके तहत देश में बेचे जाने वाली कारों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग दी जायेगी। इस कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। गडकरी ने कहा कि देश में हर वर्ष पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें करीब डेढ लाख लोगों की मौत हो जाती है। यह चिंता का विषय है और सरकार इस स्थिति को सुधारने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। अब सभी तरह की गाडियों में छह छह एयर बैग लगाये जाने का प्रावधान किया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |