नई दिल्ली। भारत में दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहा नित्यानंद अपने तथाकथित देश कैलासा की नागरिकता दे रहा है. इसके लिए उसके वैरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें लोगों से नागरिकता लेने की अपील की गई है. इस पोस्ट में कहा गया है कि अगर आप हिंदू धर्म का पालन करते हैं या हिंदू विचारधारा वाले समूह से जुड़ना चाहते हैं तो फ्री में कैलासा की E-नागरिकता ले सकते हैं. यहां की नागरिकता लेकर आप एक वैश्विक हिंदू परिवार का हिस्सा बन जाएंगे हैं.

यह भी पढ़ें : यहां जलती चिता की राख से खेली जाती है होली, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

नागरिकता को लेकर कई ट्वीट किए

कैलासा के आधिकारिक अकाउंट से नागरिकता पर कई सार ट्वीट किए गए हैं. नागरिकता के लिए जो लिंक दिया गया उस पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होता है. इसमें सबसे पहले कॉलम में नाम, फिर ई-मेल, एड्रेस, शहर, स्टेट, देश, प्रोफेशन और फिर फोन नंबर आदि विकल्प हैं. नागरिकता लेने के लिए यहां सारी जानकारियां मांगी जा रही है. कैलासा के पेज पर दावा गया है कि इस तरह से यहां की नागरिकता ले सकते हैं. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि सिटीजनशिप लेने के बाद कोई कैलासा कैसे पहुंच सकता है और क्या वहां पर ही बसा जा सकता है?

इसलिए पड़ी कैलासा बनाने की जरूरत

रेप का आरोप लगने के बाद नित्यानंद देश से भाग गया. इसके बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया. फिर उसने दक्षिणी अमेरिका के इक्वाडोर देश में जाकर जमीन का एक टुकड़ा खरीद लिया और इसे अपना देश घोषित कर दिया. इस देश का नाम 'कैलासा' रखा गया है. नित्यानंद इसे 'हिंदू राष्ट्र' बताता है. कैलासा की वेबसाइट के मुताबिक इस देश में दुनियाभर में सताए गए हिंदुओं को सुरक्षा दी जाती है. यहां रहने वाले हिंदू जाति, लिंग का भेद किए बिना शांति से रहते हैं. कैलासा का रिजर्व बैंक, खुद की करंसी और अपना अलग संविधान भी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : हल्के में नहीं लें खांसी और बुखार, कोरोना के बाद अब आया ये खतरनाक वायरस

कौन है नित्यानंद

नित्यानंद का जन्म 1 जनवरी 1978 को तमिलनाडु राज्य में हुआ था. उसके पिता का नाम अरुणाचलम और मां का नाम लोकनायकी है. बताया गया है कि 12 साल की उम्र से ही उसने रामकृष्ण मठ में शिक्षा लेना शुरू कर दिया था. 1 जनवरी 2003 को नित्यानंद ने अपना पहला आश्रम बेंगलुरु के पास बिदादी में खोला. उसके बाद उसने कई आश्रम खोले. 2010 में नित्यानंद पर धोखाधड़ी और अश्लीलता का मामला दर्ज हुआ. इतना ही नहीं बल्कि उसकी एक सेक्स सीडी भी सामने आई थी. इस मामले में नित्यानंद को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन कुछ ही दिन में उसे जमानत मिल गई. इसके बाद 2012 में नित्यानंद पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ. इसके बाद फिर नवंबर 2019 में उस पर 2 लड़कियों के अपहरण और उन्हें बंदी बनाने का मामला दर्ज हुआ.