/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/26/image-1616749500.jpg)
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार ने पाबंदियों को और सख्त कर दिया है। देश में कोरोना बहुत ही तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। देश के कई राज्यों के शहरों में तालाबंदी कर दी गई है। दिल्ली में सबसे ज्यादा हालात खराब है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सरकार ने पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है।
कोरोना के खिलाफ नई SOP के तहत अब प्रदेश के सभी जिलों में रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। वहीं, राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक प्रभाव को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है। देहरादून में शनिवार-रविवार को कर्फ्यू रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने की और आदेश भी जारी किए हैं. प्रदेश में स्वीमिंग पुल, स्पा सेंटर और कोचिंग संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा को जारी किए गए आदेश के अनुसार ये सभी नियम इस महीने के अंत तक यानी 30 अप्रैल तक प्रभावी माने जाएंगे। आपको बता दें कि प्रदेश के तीन जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल में स्कूल 30 अप्रैल तक बंद किए गए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |