/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/12/01-1634024238.jpg)
टेलीविजन स्टार निया शर्मा (nia sharma) एक्टिंग से ज्यादा अपनी बोल्डनेस के कारण चर्चा में रहती हैं। जमाई राज फेम निया ने अपनी अदाकारी के दम पर फैंस का दिल जीता है। इसके अलावा प्रशंसक उनकी दिलकश अदाओं और फैशन सैंस के भी दीवाने हैं। अपनी अदाओं से धड़कनें बढ़ाने वालीं निया (nia sharma) अपने चाहने वालों से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया ((nia sharma bold photos) पर एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट कर इंटरनेट का तापमान हाई कर देती हैं। फैंस भी उनके लेटेस्ट पोस्ट का इंतजार करते हैं। हाल ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो स्काई ब्लू लहंगे (Nia sharma in sky blue lehenga) में नजर आ रही हैं और लोगों के होश उड़ा रही हैं।
एक बार फिर नागिन फेम निया (naagin fame nia Sharma) का ट्रैडिशनल लुक सुर्खियों में है। इन फोटोज में निया स्काई ब्लू लहंगे में जबर्दस्त खूबसूरत लग रहीं हैं। निया के इस लहंगे पर सिल्वर डॉट्स हैं। साथ ही इसकी चोली पर भी सिल्वर डिजाइन दिखाई दे रहा है। एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ मैचिंग बड़े-बड़े ईयरिंग्स और माथे पर मांग टीका भी कैरी किया है। साथ ही हाईलाइट मेकअप उनके इस नाइट आउट लुक को कहीं ज्यादा परफेक्ट बना रहा है। फोटो शेयर करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा है इंडियन..एल्सा..गोइंग फॉर डांडिया। निया के फैंस दिल खोलकर फोटोज पर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। हाल ही नवरात्र पर निया और राहुल वैद्य का गरबा की रात सॉन्ग रिलीज हुआ है। बता दें कि निया शर्मा ने कई और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों उन्होंने पाउडर ब्लू लहंगा पहना हुआ है। इसी आउटफिट में वह 'बिग बॉस' 15 के घर में गई थीं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |