/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/12/01-1634025841.jpg)
भारतीय सेना पर पुंछ पर हुए हमले (Poonch terrorist attack) के बाद आतंकियों पर जम्मू से लेकर दिल्ली तक ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो चुकी है। एक तरफ जहां सुरक्षाबलों ने पिछले चौबीस घंटे में 5 दहशतगर्दों (encounter of terrorists) को मार गिराया है, वहीं राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) (NIA) ने जम्मू कश्मीर में समेत करीब 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। उधर, इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक पाक आतंकी (pak terrorist) को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर इलाके में पकड़े गए इस आतंकी का नाम मो. अशरफ बताया गया है। इसके पास एके-47 राइफल (AK 47) और विस्फोटक भी बरामद हुआ है। वह पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला बताया गया है, जो दिल्ली में फर्जी पहचान दस्तावेजों के आधार पर रह रहा था।वहीं, एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के लिए काम करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) नेटवर्क से जुड़े मामले में जम्मू कश्मीर में 16 जगहों पर छापे (NIA Raid in Jammu) मारे। ये छापे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba), जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) आदि संगठनों द्वारा विभिन्न आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश को सामने लाने के लिए किया गया है।
उधर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान गंदेरवाल निवासी मुख्तार शाह के तौर पर हुई है। बाकी दो की भी शिनाख्त की जा रही है। इससे पूर्व सुरक्षाबलों ने कश्मीर संभाग में दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। एक आतंकी अनंतनाग और एक बांदीपोरा में मारा गया है। बांदीपोरा में मारे गए आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |