/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/16/electricity-bill-meter-at-home-1678945730.png)
नई दिल्ली। आज के समय में मार्कट में हर चीज स्मार्ट आ चुकी है जो लोगों की जिंदगी को आसान बनाने समेत उनके खर्चे भी कम करने में सक्षम हो सकते हैं। ऐसी एक डिवाइस मार्केट मे आई जो आपके घर या कार्यालय का बिजली का बिल आधा कर सकती है। कई बार ऐसा होता है कि आलस की वजह से हम घर के पंखे, एसी, टीवी और बल्ब बंद नहीं करते और बिजली जलती रहती है जिस वजह से बिल भी बढ़कर आता है। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं।
यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ भारत का सबसे सस्ता AC, गर्मी में घर को बना देगा शिमला जैसा ठंडा
आधा हो जाएगा बिजली का बिल
हम ऐसा इसलिए कह रहती है घर में आप इस डिवाइस का यूज कर सकते हैं। इसका नाम NFC है, जो कि मार्केट में मात्र 12 रुपये की मामूली शुरुआत कीमत में उपलब्ध है। अमेजन पर ऑनलाइन NFC टैग 300 रुपये में मिल जाएंगे। इसमें आपको 25 NFC टैग मिलेंगे। इसके एक NFC टैग की कीमत 12 रुपये है। इसके सबसे खास बात ये है कि आप एक बार में एक से अधिक NFC टैग यूज कर सकते हैं।
ये होता है कि NFC टैग
NFC का मतलब नियर फील्ड कम्यूनिकेशन होता है. ये ब्लूटूथ की तरह होते हैं, लेकिन इनका काम उससे थोड़ा अलग होता है। यह डिवाइस रेडियो फ्रिक्वेंसी सिग्नल पर काम करती हैं। इसका इस्तेमाल कम दूरी में की डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए करते है। इसकी मैक्सिम दूरी 4 सेंटीमीटर होती है। इसमें सिग्नलिंग के लिए ट्रांसमिटिंग और सिग्नल रिसीविंग के लिए रिसीविंग डिवाइस का इस्तेमाल होता है।
यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी में कंबल ओढ़ने पर मजबूर कर देगा ये साधारण पंखा, कीमत बस इतनी सी
NFC का ये होता है फायदा
NFC का इस्तेमाल दूर से ही बल्ब को बंद करने से लेकर फोन को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही एसी, टीवी और घर के लॉक को दूर से ही बंद कर सकते हैं। इस NFC टैग को यूजर्स अपने फोन, टीवी, एसी और बल्म में लगा सकते हैं। इसकी मदद से घर के बल्ब, एसी, टीवी जैसे अप्लायंस को बंद और चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको NFC ऐप का यूज करना होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |