अमरावती। दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा (South Coastal Andhra Pradesh and Rayalaseema) के अलग-अलग हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग ने यहां जारी एक बुलेटिन में कहा कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिन के दौरान मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले चार दिन तथा उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में रविवार और सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इन जगहों के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। अगले पांच दिन में दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 

पिछले 24 घंटों में दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में पूर्वोत्तर मानसून कमजोर पड़ा है। जहां इसी अवधि में तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में एकाध जगहों पर बारिश हुई, वहीं यनम (पुड्डुचेरी) में मौसम शुष्क रहा। बुलेटिन में बताया गया कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात रायलसीमा के अनंतपुर में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।