कभी कभी टीवी शो के दौरान ऐसे ऐसे काम हो जाते हैं कि यकीन करना बहुत ही मुश्किल हो जाती है। लाइव शो जब होता है तो इस वक्त में अजीबोगरीब चीज बहुत ही ज्यादा वायरल हो जाती है। इसी तरह से अफ्रीकी देश जाम्बिया के एक न्यूज एंकर ने कर दिया है जो सोशल मीडिया पर जोरदार वायरल हो रहा है।


एंकर ने लाइव बुलेटिन के दौरान ही कंपनी से सैलरी की मांग रख दी है। दरअसल, केबीएन न्यूज चैनल के इस एंकर ने देश और दुनिया की टॉप हेडलाइन पढ़ने के बाद खुद और दूसरे कर्मचारियों के वेतन न मिलने की बात बोलकर तहलका मचा दिया है। केबीएन टीवी में काम कर रहे एंकर कबिंदा कलीमिना ने दावा किया कि उन्हें और उनके बाकी के स्टाफ को सैलरी नहीं दी गई है।


इस खुलासे के बाद न्यूज चैनल ने कलीमिना के प्रसारण को बीच में काट दिया गया था। एंकर ने लाइव शो में कहा कि खबरों से दूर, देवियों और सज्जनों, हम भी इंसान हैं। हमें भुगतान करना होगा, दुर्भाग्य से KBN ने हमें भुगतान नहीं किया है। शेरोन और मेरे सहित अन्य को भुगतान नहीं किया गया है। हमें भुगतान करना होगा। इतना बोलने के बाद ही चैनल ने लाइव टेलिकॉस्ट को तुरंत रोक दिया।