/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/17/01-1631883110.jpg)
न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया है।न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरा को आगे जारी नहीं रखेगी। जैसे ही यह खबर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान तक पहुंची उन्होंने आनन- फानन में न्यूजीलैंड के पीएम को फोन लगाया लेकिन बात नहीं बनी।
बता दें कि 18 साल के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। न्यूजीलैंड ने इससे पहले 2003 में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्ताना का दौरा किया था। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम सुरक्षा कारणों से कभी भी पाकिस्तान दौरे पर नहीं आई। 18 साल बाद न्यूजीलैंड टीम के दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी की ओर से भी तैयारी की गई थी। इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम को 3 वनडे और 5 टी 20 मैच खेलने थे। वनडे के सभी मैच रावलपिंडी में और टी 20 के मैच लाहौर में खेले जाने थे।
रावलपिंडी में आज वनडे मैच का आगाज होने वाला था और टॉस होने से ठीक 18 से 20 मिनट पहले न्यूजीलैंड टीम ने मैच नहीं खेलने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम होटल से अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए आखिरी वक्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से दौरा रद करने का फैसला किया गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा जो इनपुट मिल रहे थे उसके बाद दौरा जारी रखना मुश्किल था। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यह फैसला पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |