नई दिल्ली। दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप WhatsApp समय समय पर नए-नए फीचर लाकर यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाता रहा है. अभी तक आप व्हाट्सएप पर एकबार में 30 फोटो और वीडियो को ही शेयर कर सकते हैं. लेकिन अब इस लिमिट को वॉट्सएप ने बढ़ा दिया है. ऐसे में यूजर्स अब एकबार में 100 से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सकते हैं. यह फीचर फिलहाल वॉट्सएप ने एंड्रॉइड वर्जन 2.22.24.73 के साथ दिया गया है.

यह भी पढ़ें : अब ओपेरा के साथ इंटीग्रेटेड हुआ Chat GPT, जानिए क्या है और कैसे काम करता है

दे सकेंगे डॉक्यूमेंट्स में कैप्शन

व्हाट्सएप में इस फीचर के साथ एक और सर्विस को जोड़ा गया है, जो यूजर्स को डॉक्यूमेंट में कैप्शन लिखने की परमिशन देता है. इससे पहले यूजर्स के पास फोटो और वीडियो के लिए कैप्शन लिखने का ऑप्शन था. लेकिन अब डॉक्यूमेंट्स के लिए भी ये सुविधा मिल रही है.

बढ़ गई कैरेक्टर लिमिट

व्हाट्सएप यूजर्स अब पर्सनल और ग्रुप चैट में शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स में कैप्शन जोड़ सकते हैं. वॉट्सएप ने ग्रुप सब्जेक्ट्स और डिस्क्रिप्शन के लिए कैरेक्टर लिमिट बढ़ाई गई है. इससे यूजर्स को अपने ग्रुप्स को बेहतर तरीके से समझा पाएंगे. 

यह भी पढ़ें : IRCTC से हर बार मिलेगा Confirm Ticket, Booking करते समय सिर्फ इस ऑप्शन पर करें क्लिक

iOS यूजर्स के लिए भी आ रहा फीचर

आपको बता दें कि फिलहाल यह नया फीचर सिर्फ Android यूजर्स के लिए जोड़ा गया है. अब जल्द ही इसें iOS के लिए भी जल्द पेश किया जाएगा. इसके अलावा वॉट्सएप बिजनेस के लिए एक और नए फीचर्स पर भी काम किया जा रहा है. इस फीचर का नाम 'केप्ट मैसेज' है. इस सर्विस से यूजर्स गायब होने वाल मैसेज को रख सकेंगे. इससे पहले व्हाट्सएप ने फ़ाइल की सीमा 100MB को बढ़ाकर 2GB कर दिया था, लेकिन यह सुविधा अभी तक iOS के लिए वॉट्सएप में पेश नहीं की गई है.