
आम लोगों की सुविधा तथा बेहतर प्रशासन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पूर्व जयंतिया हिल्स जिले के लुम्सनोंग को केंद्र कर एक नए पुलिस थाने की स्थापना की है।
नए थाने को लोग इश लुम्सनोंग थाने के नाम से जानेंगे।
राज्य गृह (पुलिस) विभाग के आयुक्त सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि क्लेरियट थाना इलाके के तीस से अधिक गांवों को शामिल करते हुए इस नए थाने की स्थापना की गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |