श्रीलंका के धाकड़ तेज गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनकी स्टाइल को लोग अभी भी याद करते हैं। उनकी गेंदबाजी में धार के साथ ही अलग स्टाइल भी होती थी, कि बल्लेबाज सामने आने से पहले 10 बार सोचता भी था। हालांकि अब फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि क्रिकेट जगत में नए मलिंगा ने दस्तक दे दी है।

यह नया मलिंगा श्रीलंका से ही हैं, जिनका नाम मथीशा पथिरना है। वे अभी अंडर-19 टीम के लिए एशिया कप खेल रहे हैं। उन्होंने कुवैत के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7 रन देकर 2 विकेट झटके।

कुवैत के खिलाफ खेले गए इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें पथिरना की तेज गेंदबाजी की धार काफी तीखी नजर आ रही है। उनका स्टाइल भी हूबहू मलिंगा की तरह ही है। वे मलिंगा की तरह ही यॉर्कर भी डालते दिख रहे हैं। वीडियो में पथिरना को देखकर कोई भी चौंक जाएगा। गेंदबाजी की स्टाइल और धार को देखकर पथिरना और मलिंगा में फर्क करना मुश्किल है।

इस मैच की मजेदार बात यह पथिरना ने एकदम मलिंगा स्टाइल में गेंदबाजी की। उन्होंने दो विकेट झटके और दोनों ही सफलता मलिंगा स्टाइल में हासिल की। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को यॉर्कर बॉल पर क्लीन बोल्ड किया। यह दोनों ही खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके।

यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में श्रीलंका टीम की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत हुई। उन्होंने अपने पहले ही मैच में कुवैत टीम को 274 रन के बड़े अंतर से हराया। मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 323 रन बनाए थे। जवाब में कुवैत की पूरी टीम 49 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका के पवन पथिराजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच में 86 रनों की पारी खेली।