/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/10/mahindra-cars-1628588842.jpg)
भारत में त्योंहारी सीजन शुरू होने वाला है और ऑटो सेक्टर को भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। भारत में अगले कुछ महीनों में कई कारें लॉन्च होने जा रही हैं। इनमें Tata Motors, Hyundai, Maruti Suzuki और Mahindra & Mahindra जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं जो मार्केट में अलग-अलग सेगमेंट की कारें लॉन्च करेंगी जो इस प्रकार हैं—
मारुति सुजुकी सस्ती हैचबैक सेलेरियो का अपग्रेडेड मॉडल All New Maruti Suzuki Celerio आने वाले दिनों में लॉन्च करेगी। यह मारुति की नेक्स्ट जेनरेशन कार होगी, जो बेहतर फीचर्स और लुक से लैस होगी। मारुति वैगनआर और विटारा ब्रेजा कारों का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर चुकी है।
Hyundai माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक Hyundai Casper लॉन्च करेगी। Hyundai Casper शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। इस कार मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और अपकमिंग टाटा पंच जैसी कारों से होगा।
टाटा मोटर्स माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में Tata Punch लॉन्च करेगी। टाटा मोटर्स ने पंच के लुक से पिछले दिनों पर्दा उठाया था। इस कार की फीचर्स डिटेल्स भी कुछ दिनों में सामने आ सकती है। Tata Punch का मुकाबला Maruti Ignis और Mahindra KUV100 और अपकमिंग Hyundai Casper से होगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा नेक्स्ट जेनरेशन All New Mahindra Scorpio पेश करेगी। यह बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसमें कई ऐसे फीचर्स होंगे, जो लोगों को इस रेंज की बाकी कारों में देखने को नहीं मिलती हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |