/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/17/dailynews-1631857697.jpg)
किसानों विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के झरोदा कलां बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है। केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर लोकसभा में कृषि कानून पारित होने के 1 साल के पूरे होने के मौके पर अकाली दल किसानों के लिए दिल्ली में आज जोरदार प्रदर्शन करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर अकाली दल केंद्र के सामने किसानों की मांगों के लिए शक्ति प्रदर्शन करेगा। जानकारी के मुताबिक आज गुरुद्वारा रकाब गंज के बाहर बड़ी संख्या में अकाली दल के कार्यकर्ता इकट्ठे होंगे।
अकाली दल की समूची लीडरशिप, विधायकों, नेताओं और सरपंच लेवल तक के तमाम नेताओं को दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज से आज सुबह 10 बजे संसद तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला जाएगा।
तीन कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर आज शिरोमणि अकाली दल के नेतृत्व में गुरुद्वारा रकाब गंज से संसद तक होने वाले मार्च को देखते हुए गुरुद्वारा रकाब गंज पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |