मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasanchi Mukherjee) अपने नए मंगलसूत्र कलेक्शन को लेकर विवादों में आ गई हैं। इसमें उन्होंने मंगलसूत्र (Mangalsutra ) की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोशूट में, एक प्लस-साइज़ मॉडल को एक काली ब्रा, एक बिंदी और दो मंगलसूत्र पहने हुए एक आदमी को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। इसमें आदमी शर्टलेस पोज दे रहा है।

सब्यसाची के लग्जरी लेबल ने ‘द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र’ (The Royal Bengal Mangalsutra) इंटीमेट फाइन ज्लेवरी कलेक्शन लॉन्च किया है। मंगलसूत्र की कीमत 1 लाख 65 हजार से रुपये से शुरू हो रही है। सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम पर मंगलसूत्र का ऐड करने के लिए फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2। सब्यसाची (Sabyasanchi Mukherjee) ने एक पोस्ट में लिखा ‘बंगाल टाइगर आइकन कलेक्शन ऑफ नेकलेस, वीवीएस डायमंड, ब्लैक ओनिक्स और ब्लैक और 18 कैरेट में ईयरिंग्स और रिंग्स’। सब्यसाची के ऐड में एक महिला ब्रा और मंगलसूत्र पहने हुए है, वहीं पुरुष मॉडल भी शर्टलेस है।

एक यूजर ने लिखा, इस तरह के विज्ञापन की उम्मीद सब्यसाची से नहीं थी'। एक ने लिखा, मुझे एक पल को लगा कि यह आपके नए अंडरगारमेट्स का विज्ञापन (Undergarments advertising) है फिर देखा कि इसमें तो आप जूलरी की बात कर रहे। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये अंडरगारमेंट्स बेच रहो हो या मंगलसूत्र। एक अन्य यूजर ने इसकी तुलना कॉन्डम के एड से कर दी। मंगलसूत्र के ऐड में न्यूडिटी दिखाने पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। किसी ने इसके बारे में रिपोर्ट करने की बात कही है। तो कोई सब्यसाची को बायकॉट करने की मांग करते हुए पोस्ट कर रहे हैं।