बिग बॉस 14 के घर में घमासान मची हुई है। बॉलीवुड में या तो कंगना रनौत ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था या फिर नेपोटिज्म का मुद्दा बिग बॉस के घर में उठा है। बता दें कि राहुल वैद्य ने नेपोटिज्म की आग बिग बॉस के घर में लगाई है। जब नॉमिनेशन का टास्क हो रहा था तो राहुल वैद्य ने सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर कमेंट किया। नेपोटिज्म से नफरत करते हुए राहुल वैद्य ने जान सानू को नॉमिनेट कर दिया। जिस पर घर के बाहर जान की मां ने भी राहुल वैद्य के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है।


 
जान की मां रीता भट्टाचार्य कहा कि अगर राहुल को लगता है कि जान नेपोटिज्म की वजह से बिग बॉस के शो में है तो वह अपने पिता साथ होता ना की बिग बॉस के शो में होता। रीता भट्टाचार्य  ने बताया कि जान के पिता कुमार सानू ने अब तक 23 हजार गाने गाए होंगे तो उनका बेटा होने के नाते जान को कम से कम 23 गाने अपने पिता की मदद से इंडस्ट्री में मिल जाते लेकिन जान ऐसा इसका फायदा नहीं उठाना चाहता है। उसे जो हासिल करना है वो अपनी बदौलत करेगा।


राहुल वैद्य के इस नेपोटिज्म कमेंट से जान की मां ही नहीं बल्कि बिग बॉस के घर में रहने वाले लोगों ने भी इस कमेंट को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। नेपोटिज्म के बारे निक्की तंबोली ने भी इस कमेंट पर गंदी गंदी गालियां दी है। इसी तरह की लोगों ने नेपोटिज्म को लेकर राहुल को गलत साबित किया है और सभी जान के फेवर में हैं। राहुल ने अपमानजनक बयान दिया कि जान गर्व महसूस करता है कि वो कुमार सानू का बेटा है।