/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/20/01-1616233101.jpg)
नेपाल के ड्रग रेग्युलेटरी बॉडी ने कोविड-19 के खिलाफ आपातकालीन इस्तेमाल के लिए भारत की कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल द्वारा निर्मित कोवैक्सीन को शुक्रवार यह मंजूरी दी गई। इससे पहले नेपाल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित कोविशील्ड और चीन के साइनोफॉर्म को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जा चुकी है।
जनवरी में भारत से सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार कोविड वैक्सीन की दस लाख खुराकें मिलने के बाद नेपाल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। नेपाल ने रियायती दर पर कोविशील्ड वैक्सीन की दस और लाख खुराकों की खरीददारी की।
स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें कोविशील्ड के और दस लाख खुराकों के मिलने का इंतजार है, लेकिन इसके पहुंचने के बारे में अभी सही से कुछ पता नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुछ 26,000 लोगों पर लेट-स्टेज ट्रायल डेटा के अंतरिम विश्लेषण में कोवाक्सिन को 81 प्रतिशत प्रभावी बताया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |