/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/11/01-1628673317.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता और उनकी फैशन डिजाइनर बेटी मसाबा सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। कारण उनका बदला-बदला रूप जो सबको अपनी ओर खींच रहा है। उन्होंने अपने स्टनिंग वेट ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को प्रभावित किया है। नए लुक के लिए उन्हें फैंस के अलावा सेलेब्रिटीज की तरफ से भी प्रतिक्रिया मिल रही है।
मसाबा ने हाल ही अपनी कुछ गॉरजस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। ब्राउन ब्रालेट (टाइट क्रॉप टॉप) व लाइट स्कर्ट और मैचिंग हील्स के साथ वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गोल्ड एक्सेसरीज उनके लुक को पूरा कर रही हैं। उन्होंने इन फोटो के साथ लिखा है कि शेर के साथ भेड़ नहीं दौड़ती, बंदर के साथ सांप स्विंग नहीं करता, मैं बहुत देर तक बात नहीं कर सकती क्योंकि ट्राइ करने के लिए बहुत सारा गोल्ड है।
जानकारी के अनुसार मसाबा को इन फोटोज पर जमकर कमेंट्स-लाइक्स मिल रहे हैं। फैंस ही नहीं बॉलीवुड से जुड़े उनके दोस्त भी तारीफ करने में पीछे नहीं हैं। दक्षिण की मशहूर ऐक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने लिखा, जस्ट नाऊ तो मलाइका अरोड़ा ने लव लिखकर फायर इमोजी बनाया। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कॉमेंट सेक्शन में उफ लिखा।
फैशन डिजाइनर मसाबा के अनुसार वे अपनी हैल्थ के प्रति कमिटेड हैं। फिटनेस को लेकर सचेत रहती हैं। सुबह 7 से 9 वर्कआउट, वॉक और योग करती हैं। वीकडे पर बाहर से खाना ऑर्डर नहीं करती। सादा, घर का खाना। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई सेलिब्रेशन, न कोई स्ट्रेस, न कोई फोन कॉल मुझे इससे डिस्ट्रैक्ट कर सकता। दस साल में पहली बार वजन कम करके हल्का महसूस कर रही हूं। लड़कियों की हॉर्मोनल चीजें कई बार न्यूट्रिशन को बेहतर बनाने और फिजिकल एक्टिविटी करने से ठीक हो सकती हैं। अब दोस्तों के साथ खाना और ड्रिंक इंजॉय करती हूं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |