क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक हलचल काफी तेज है।  इस बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) यानी एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे (NCB officer Sameer Wankhede) पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) का हमला लगातार जारी है। 

अब नवाब मलिक (Nawab Malik) ने ट्वीट कर समीर वानखेड़े से पूछा है कि क्या आपकी साली भी ड्रग्स के धंधे में शामिल है? नवाब मलिक का दावा है कि समीर वानखेड़े की साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर Harshada Dinanath Redkar,)  के खिलाफ पुणे की अदालत में ड्रग्स का केस चल रहा है।  अब इस मुद्दे पर नवाब मलिक समीर वानखेड़े से जवाब मांग रहे हैं। 

नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए समीर वानखेड़े से पूछा- क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर (Harshada Deenanath Redkar involved in drugs business)  ड्रग्स व्यवसाय में शामिल है? आपको इस जवाब का जवाब जरूर देना चाहिए क्योंकि उनका केस पुणे की अदालत में लंबित है।  उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ये इसका सबूत है।