नवरात्र (Shardiya Navratri) में अष्टमी पर माता स्वरूप बच्चियों की पूजा आम बात है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (yuvraj singh) इस कन्या पूजन (kanya pujan 2021) के बाद जमकर ट्रोल हुए हैं। सोशल मीडिया पर युवी की खूब खिंचाई की गई है। दरअसल, युवराज सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वे अष्टमी पर कन्या पूजन (kanya pujan 2021) करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चप्पल पहन रखी थी।

दरअसल, इस वीडियो में युवराज सिंह (yuvraj singh) की मां पहले कन्याओं के पैरा धुलवाती नजर आ रही हैं। इसके बाद युवराज सिंह (yuvraj singh) कन्याओं को खाना परोसते नजर आते हैं। खास बात ये रही कि इस वीडियो में युवराज ने कन्याओं को खाना परोसते वक्त चप्पलें पहन रखी थी। युवराज सिंह ने अपने इस पोस्ट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अष्टमी के पावन दिवस पर मैं माता रानी से सब की खुशी की प्रार्थना करता हूं। शुभ अष्टमी।