नई दिल्ली। जेल की सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें कि नवजोत अभी कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं। इसी के चलते उन्होंने अपने पति को याद करते हुए आज एक और भावुक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि सिद्धू को सबक सिखाने के लिए मैंने भगवान से मौत मांगी है। उन्होंने यह भी लिखा कि ईश्वर की कृपा इंतजार कर रही है, लेकिन उसमें देरी हो रही है। डॉ. नवजोत ने ट्वीट कर कहा, नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब के लिए प्यार किसी भी चीज से बढ़कर रहा है। मैंने तो गुस्से (प्यार भरा गुस्सा) में उन्हें सबक सिखाने के लिए मौत मांग ली है। भगवान की कृपा का इंतजार है।

ये भी पढ़ेंः हिंदुओं के लिए काल बना पाकिस्तान, कराची में एकबार फिर हिंदू डॉक्टर को मारी गोली

नवजोत सिद्धू ने दूसरे ट्वीट में लिखा, मैं तुम्हें वह सब दूंगी जो तुमने मांगा है। लेकिन परम चेतना की इच्छा के विरुद्ध नहीं। इस वजह से उसने मुझे बीच में ही छोड़ दिया है। प्रत्येक व्यक्ति की नियति और यात्रा अलग-अलग होती है। हमें इस पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। व्यक्ति को सिर्फ खुद में सुधार लाने की आवश्यकता होती है। उसकी दुनिया, उसके कानून।

ऐसे मिली कैंसर की जानकारी

नवजोत कौन ने बताया था कि उनका कैंसर दूसरे स्टेज में है। उन्होंने ऑपरेशन के बारे में बताते हुए लिखा था, वह एक ऐसे अपराध के लिए जेल में बंद हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं है। इसमें जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें माफ कर दीजिए। रोज दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग है। उन्होंने आगे लिखा कि, माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर स्टेज दो पर है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।

ये भी पढ़ेंः कभी भारत को बांटा था, अब ब्रिटेन के टुकड़े करने जा रहा ये पाकिस्तानी

सिद्धू की रिहाई की लग रही अटकलें 

कहा जा रहा है कि अच्छे व्यवहार की वजह से जनवरी में नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। लेकिन पंजाब सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस पर कोई विचार नहीं किया और न ही अभी तक राज्यपाल ने रिहाई के फाइल पर साइन किए हैं। पति की रिहाई में हो रही देरी के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को नवजोत कौर ने ट्वीटर पर खूब खरी खोटी सुनाई थी। अब एक अप्रैल को उनकी रिहाई की अटकलें लगाई जा रही हैं। सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज के 34 साल पुराने मामले में 1 साल की सजा सुनाई थी।