/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/22/dailynews-1637592691.jpg)
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) पर हमला बोला है. पंजाब के कपूरथला में एक रैली के दौरान सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर को लेकर कहा कि वह घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे हैं. सिद्धू ने ये बात शनिवार को कैप्टन का बीजेपी के साथ गठबंधन के ऐलान (Captain's announcement of alliance with BJP) के एक दिन बाद कही. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
सिद्धू ने कहा, कैप्टन ने कहा कि सिद्धू के लिए दरवाजे बंद कर दिए गए, लेकिन आज देखिए…वह घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे हैं. सिंह ने सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बाद सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में, उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और अब 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से हाथ मिला लिया है.
बीजेपी ने आगामी पंजाब विधानसभा का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ने की शुक्रवार को औपचारिक घोषणा की थी. बीजेपी का पहले शिरोमणि अकाली दल से बहुत पुराना गठबंधन था, लेकिन केंद्र के तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोनों दलों का गठबंधन टूट गया था.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |