/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/12/2-1641969848.jpg)
पंजाब में मुख्यमंत्री (Chief Minister in Punjab) की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में महासंग्राम छिड़ता दिख रहा है। सीएम चेहरे के लिए कांग्रेस हाईकमान के सर्वे का रुख भांपते ही प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के तेवर कड़े हो गए हैं। सिद्धू ने यह कहकर हाईकमान के फैसले को यह कहते हुए चुनौती दी है कि ‘शीर्ष पर बैठे लोग’ एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो उनके इशारे पर नाचता रहे।
बता दें कि कांग्रेस हाईकमान छह फरवरी को मुख्यमंत्री चेहरे (CM Face) का ऐलान करने जा रहा है, इसी बीच सिद्धू ने चन्नी को कमजोर मुख्यमंत्री साबित होने की ओर इशारा कर पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
सिद्धू ने कहा कि एक अच्छे मुख्यमंत्री का चुनाव करना केवल पंजाब के मतदाताओं के हाथ में है। उन्होंने शुक्रवार को अमृतसर में अपने समर्थकों के बीच कहा- ‘अगर नया पंजाब बनाना है तो सीएम के हाथ में है। आपको इस बार सीएम चुनना है। ऊपर वालों को एक कमजोर सीएम चाहिए, जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आपको ऐसा सीएम चाहिए?’
इसके साथ ही सियासी गलियारों में ऐसी भी खबरें हैं कि अगर हाईकमान ने चन्नी को अगला मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया तो सिद्धू कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे ही संकेत हाल ही में सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) ने भी दिए थे कि वे पति-पत्नी अपने पुराने प्रोफेशन में लौट सकते हैं। अगर चुनाव पूर्व ऐसा हुआ तो कांग्रेस को पंजाब में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
सिद्धू के इस बयान के बाद कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी (Congress's Punjab in-charge Harish Chaudhary) ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी, उसके कार्यकर्ता और पंजाब के लोग मुख्यमंत्री चन्नी के साथ हैं और विधानसभा चुनाव में चन्नी को हतोत्साहित करने का प्रयास कर रहे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। साथ ही नवजोत सिद्धू द्वारा चन्नी को लेकर की गई कमजोर सीएम वाली टिप्पणी पर चौधरी ने बचाव करते हुए कहा कि सिद्धू ने यह बात कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि भाजपा के लिए बोला था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |