
शिलोंग । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के संस्थवृपक स्व. पीए संगमा के एक समय करीबी माने जाने वाले ईसीबी बैमन उपाध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं।
इस बारे में उन्होंने कहा कि वे राजनीति में बने रहेंगे और अगला मेघालय विधानसभा चुनाव भी लड़ेगें ।
उन्होंने बताया इस महीने के अंत तक किसी अन्य राजनीतिक दल में उनके शामिल होने की संभावना है। बैमन स्व. पीए संगमा को अपना राजनीतिक गुरु मानते है किन्तु उक्त दल में बने रहना अपने लिए उपयुक्त नहीं समझते।
बैमन ने पार्टी की गतिविधियों व दशा एवं दिशा पर तमाम सवाल उठाए उनका कहना है कि पार्टी सपने तो देखती है लेकिन काम करने के तरीके अच्छे नहीं है । उन्होंने पार्टी के भविष्य को अंधकारमय बताया। बैमन कहा कि पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष कॉनरेड संगमा के पास स्पष्ट नीति की कमी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |