/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/18/sindh-1610961587.jpg)
सिंधुदेश बनाने की मांग को लेकर पाकिस्तान में जनता ने नरेंद्र मोदी के पोस्टर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किए हैं। आधुनिक भारतीय सिंधी राष्ट्रवाद के संस्थापकों में से एक जीएम सैयद की 117वीं जयंती पर उनके समर्थकों ने 17 जनवरी 2021 को एक विशाल आजादी समर्थक रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई देशों के नेताओं की तस्वीर नजर आई।
पाकिस्तान में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नरेंद्र मोदी के अलावा विश्व के अन्य नेताओं की तस्वीर हाथ में लेकर सिंधुदेश बनाने में मदद की गुजारिश की और हस्तक्षेप की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आजादी के समर्थन में नारे भी लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का पोस्टर उठाया था।
इन पोस्टरों पर लिखा गया था कि सिंध पाकिस्तान से स्वतंत्रता चाहता है। इसके अलावा प्रदर्शन में सिंधुदेश स्वतंत्रता आंदोलन के पोस्टर भी देखे गए। इस आंदोलन को सिंध के नेता जीएम सैयद ने बांग्लादेश की आजादी के ठीक बाद शुरू किया था। वह महात्मा गांधी से प्रेरित थे और पाकिस्तान बनने के बाद पहले राजनीतिक कैदी थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |