जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित नौशेरा में एक भिखारी बूढ़ी महिला की झोपड़ी से मानों खजाना निकल आया। महिला की झोपड़ी में लाखों रुपये के सिक्के और नोट मिले हैं। नगर पालिका की टीम को घर के कचरे में लिफाफों में नोट मिलने लगे। जब इन्हें गिना गया तो करीब दो लाख साठ हजार रुपए कैश निकला। 

गौरतलब है कि क्षेत्र में इन दिनों भिखारियों को आश्रय गृह में ट्रांसफर किया जा रहा है। इसी बीच यह दिलचस्प मामला सामने आया। हालांकि पूरी राशि छोटी करेंसी में थी, ऐसे में प्रशासनिक टीम को उसे गिनने में काफी वक्त लग गया। बूढ़ी महिला की झोपड़ी में इतनी रकम मिलने के बाद मजिस्ट्रेट को पुलिस दल के साथ मौके पर भेजा गया, जिनकी निगरानी में ही पैसों की गिनती हुई।

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार बुजुर्ग महिला करीब तीस साल से एक झोपड़ीनूमा घर में रह रही थी। अब उसे वृद्धाश्रम भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह महिला बस स्टैंड और उसके आस-पास ही सालों से भीख मांगकर अपना गुजारा कर रही है। बस स्टैंड और आस-पास के इलाकों की सडक़ों पर भिखारियों को चिह्नित किया जा रहा है, उसी दौरान ये मामला सामने आया।