/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/09/17/nagaland-1568698748.jpg)
कॉन्वेंट ऑफ सेक्रेड हार्ट स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिली। राजस्थान का कठपुतली नृत्य, महाराष्ट्र का लावणी, नागालैंड का फोक डांस, गुजरात का गरबा, पंजाब का गरबा और हरियाणा का फोक डांस प्रस्तुत करते हुए स्टूडेंट्स ने भिन्नता में राष्ट्रीय एकता का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया।
कॉन्वेंट ऑफ सेक्रेड हार्ट स्कूल में वार्षिक उत्सव के मौके पर यूकेजी के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य से चीफ गेस्ट नृत्यांगना शबनम नाथ समेत अन्य अतिथियाें का स्वागत किया। यहां पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र -छात्राओं ने विभिन्न राज्यों नृत्य को स्टेज पर उतार दिया।
पहली कक्षा के छात्रों ने गोवा का प्रसिद्ध नृत्य पारंपरिक वेशभूषा के साथ दिखाया। दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने कश्मीरी नृत्य, तीसरी के विद्यार्थियों ने राजस्थान का कठपुतली नृत्य, चौथी के विद्यार्थियों ने गुजरा का गरबा, 5वीं के विद्यार्थियों ने पश्चिम बंगाल का दुर्गा पूजा पर आधारित नृत्य दिखाकर दुर्गा के विभिन्न रूपों काे दिखाया।
छठी के बच्चों के महाराष्ट्र का लावणी नृत्य, 7वीं के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य, 8वीं के विद्यार्थियों ने नागालैंड का फोक नृत्य, नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने पंजाब के गिद्दा व भंगड़ा का मेल करते हुए परफॉर्मेंस दी। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।

फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |