कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच भारत में भी इन वैरिएंट को लेकर टेंशन बढ़ चुकी है। इस बीच एक भारतीय कंपनी मायलैब (Mylab ) ने दावा किया है कि उसकी टेस्टिंग किट से 12 तरह के प्रमुख कोरोना वैरिएंट (corona variant) का पता चल सकता है।

मायलैब कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर (Managing Director of Mylab Company) हसमुख रावल ने एक चैनल के साथ बातचीत में इस बात का दावा किया कि उनकी टेस्‍ट किट (corona test kit) इस वैरिएंट का पता लगा सकती है. वह बोले, अब तक की जो जानकारी ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) को लेकर आई है, उसके अनुसार जो म्‍यूटेशन इस नए वैरिएंट में हो रहे हैं। वह एस जीन और स्‍पाइक प्रोटीन में मौजूद रहते हैं। मायलैब की जो टेस्टिंग किट है, वह कोरोनावायरस को आरएनए में ढूंढ पाने में पूरी तरह सक्षम है, यानि साफ है ये टेस्‍ट किट कोरोना के तमाम वैरिएंट (Omicron Variants) का ये पता लगा सकती है, यहां तक ओमिक्रॉन को भी।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (WHO) ने चेतावनी दी है कि सिर्फ तमाम देशों में यात्रा प्रतिबंधों के जरिये दुनिया भर में कोविड-19 और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant of Covid 19) के प्रसार को रोकना संभव नहीं है, इसके लिए हमें व्यापक इंतजाम करने होंगे। बता दें कि दर्जनों देशों ने पहले ही इस तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं।

हालांकि ओमिक्रॉन को डब्ल्यूएचओ ने वैरिएंंट ऑफ कंसर्न (variant of concern) करार दिया है, डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा कि यात्रा प्रतिबंध (Travel Ban) केवल जीवन और आजीविका पर बोझ डालेगा। पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका द्वारा ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को सबसे पहले डब्ल्यूएचओ को सूचित किया गया था। अब तक, कई देशों के राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की पुष्टि हुई है। दर्जनों देशों ने पहले ही यात्रा पर कड़ा पहा लगा दिया है, वहीं, कुछ देशों ने उड़ानें भी निलंबित कर दी हैं।