/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/03/29/muzaffar-hussain-baig-1648536752.jpg)
द कश्मीर फाइल्स फिल्म के रिलीज होने के बाद से कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मामला चारों तरफ चर्चा में है। एक तरफ जहां भाजपा The Kashmir Files को सपोर्ट कर रही है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल इसके खिलाफ बोल रहे हैं। अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP के पूर्व नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बड़ी बात कही है। हुसैन बेग कश्मीर में हुए पंडितों के नरसंहार को याद करके रो पड़े।
यह भी पढ़ें : जबरदस्त एक्शन में आए N Biren Singh, पाकिस्तान की बात पर महबूबा मुफ्ती को ऐसे लिया आड़े हाथ
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को सभ्यता की दृष्टि से ज्यादा नुकसान हुआ है। हालांकि कश्मीरी मुसलमानों का भी नुकसान हुआ लेकिन वो संख्या में है। बेग ने महबूबा मुफ्ती का नाम लिए बिना उनके ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि जब उस महिला ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को स्वीकार करने से मना कर दिया और कहा कि तिरंगे के तले वो चुनाव में भाग नहीं लेंगी तब मैंने पीडीपी से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों में से सबसे अच्छा काम है कि उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा को यहां भेजा है। उनके यहां आने से सब कुछ खुला हुआ है। कुछ बंद नहीं है। जम्मू-कश्मीर का भविष्य कैसा होगा ये नरेंद्र मोदी पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें : N Biren Singh ने जो कहा वो कर दिखाया! खोंगसांग रेलवे स्टेशन तक चला दी मालगाड़ी, देखें वीडियो
गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स को डायरेक्ट किया है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ने द कश्मीर फाइल्स में एक्टर के तौर पर काम किया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |