अपनी पहली पत्नी की हत्या के मामले में जमानत पर छूटे एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी और दो साल की बेटी को पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। वहीं मां गंभीर रूप से घायल है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति आकाश भोसले (28) ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसे शक था कि उसकी पत्नी धोखा दे रही है। 

ये भी पढ़ेंः अब होश उड़ाएगा बिजली का बिल, कोल इंडिया ने कर दिया इतना बड़ा ऐलान


जीआरपी-पुणे के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद खोपिकर ने बताया कि ट्रेन के रुकने के बाद भोसले फरार हो गया। वहीं यात्रियों ने इस संबंध में रेलवे पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भोसले के नाम पर मामले दर्ज हैं। वह अपनी पहली पत्नी की हत्या के मामले में जमानत पर बाहर था। मामला हडपसर पुलिस में दर्ज है। उसने चार साल पहले व्रुषाली के साथ दूसरी शादी की थी और इसके बाद आर्या का जन्म हुआ। वृषाली को ससून जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार से बोला सुप्रीम कोर्ट : 30 अप्रैल 2023 तक करें OROP योजना की बकाया राशि का भुगतान


जीआरपी के सहायक निरीक्षक सुप्रिया जगताप ने भोसले ने अपनी पत्नी को बताया कि वे मुंबई में हाजी अली दरगाह घूमने जा रहे हैं। परिवार प्रगति एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में सवार हो गया। जैसे ही ट्रेन खड़की स्टेशन पहुंची, वह उठा और अपनी पत्नी को दरवाजे के पास आने को कहा। उन्होंने बताया कि इसके बाद वृषाली बेटी के साथ ट्रेन के गेट तक आ गई, जिसके बाद भोसले ने दोनों को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। अधिकारी ने कहा कि ट्रेन के रुकने के बाद भोसले मौके से भाग गया। इसके बाद जीआरपी के कर्मचारी और टिकट कलेक्टर सहित अन्य लोगों महिला और उसकी बेटी को ससून जनरल अस्पताल ले गए। अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद हमने वृषाली के फोन से भोसले को कॉल लगाया और अपनी बेटी को देखने के लिए अस्पताल बुलाया। इसके बाद अस्पताल परिसर ने पुलिस ने भोसले को पकड़ा लिया। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने उससे अपनी पत्नी और बेटी को चलती ट्रेन से धक्का देने के मकसद के बारे में पूछताछ की। उसने हमें बताया कि उसे वृषाली की बेवफाई पर शक हो रहा था और उसने उसे मारने का फैसला किया। फिर उसने मुंबई की इस यात्रा की साजिश रची और वृषाली और आर्य को ट्रेन से बाहर धकेल दिया।