
वार्ड स्तर से राजनीतिक शुरू कर रायपुर लोकसभा सीट से सात बार के सांसद रहे रमेश बैस का त्रिपुरा के राज्यपाल बनने के बाद नगर निगम सम्मान करेगा।
मंगलवार 24 सितंबर को शहीद स्मारक भवन में शाम साढ़े चार बजे सम्मान कार्यक्रम रखा गया है।
इसमें महापौर प्रमोद दुबे, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर सहित निगम के सभी पार्षद और जनप्रतिनिधि और अफसर मौजूद रहेंगे।
बता करें त्रिपुरा गर्वनर रमेश बैस की तो वो छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते
हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों के टिकट
काट दिए थे। रायपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश बैस का भी नाम
था। रायपुर लोकसभा सीट से बैस ने सात बार जीत हासिल की। उन्हें सिर्फ साल
1991 के लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। 1996 से 2014 तक
लगातार छह बार उन्होंने जीत हासिल की। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में
राज्यमंत्री रह चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |