/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/10/01-1639143628.jpg)
मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर (Mumbai mayor Kishori Pednekar) को शुक्रवार को एक गुमनाम पत्र मिला है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी (letter with death threats) दी गई है तथा इसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कुछ ही दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री आशीष शेल्कर (Former Minister Ashish Shelkar) के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन (Marine Drive Police Station) में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आशीष ने उनके लिए काफी आपत्तिजनक शब्द कहे थे।
पेडनेकर ने मीडिया को बताया कि यह पत्र मराठी भाषा में है और इसमें उन्हें तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह पत्र उनके मेलबॉक्स में डाला गया था और इसमें कोई सील भी नहीं है । इसे भेजने वाले ने इसमें काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है और यह कहा है कि अगर वह ‘दादा’ के साथ उलझी तो इसके गंभीर नतीजे (letter with death threats) होंगे। इस पत्र के बाद मुंबई पुलिस ने उनके दक्षिण मुंबई आवास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और शिव सेना की कई महिला सैनिकों ने इसकी कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि इस पत्र को पनवेल, रायगढ़ जिले से पोस्ट किया गया है और वह इस तरह की धमकियों से कतई नहीं डरने वाली हैं। उन्हें पिछले वर्ष दिसंबर में भी टेलीफोन पर जान से मारने की धमकियां दी गई थी और यह फोन उनकी सहयोगी ने उठाया था जिसमें उनके लिए गालियों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी जिसके बाद आरोपी को इस वर्ष जनवरी में गुजरात से दबोचा गया था। इस सप्ताह उन्होंने भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री आशीष शेल्कर (Ashish Shelkar) के खिलाफ गृह मंत्री दिलीप वल्से पाटिल तथा पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले को एक शिकायत अर्जी दी थी। इसके बाद शेल्कर ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था और कहा था कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर अलग संदर्भ में लिया गया। उन्हें बाद में विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |