मुंबई में कंगना रनौत का जीना मुश्किल हो गया है।हमेशा से सुर्खियों में आने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना को बांद्रा कोर्ट ने एक मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। महाराष्ट्रा की सरकार से पंगा लेना कंगना के लिए कोई मुश्किल खड़ी ना हो जाए। वैसे तो कंगना किसी भी चीज़ से हार आसानी से नहीं मानती है। बता दें कि मुंबई के बांद्रा में कंगना का घर शिवसेना तोड़ दिया था।


बांद्रा कोर्ट में कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद है। कोर्ट में दर्ज याचिका में कहा बताया गया है कि कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म और टीवी तक, हर जगह वह बॉलीवुड के खिलाफ बोल रही हैं। यह गलत है। महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ भी बहुत कुछ बोला है।


मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद का कहना है कि कंगना लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का अड्डा बताती हैं। इतना ही नहीं कंगना पर गंभीर आरोप लगाया है कि कंगना ने बॉलीवुड के हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा की है। कंगना हिंदू और मुस्लिम कलाकारों को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करती हैं। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती है।