तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला बरादर के अफगानिस्तान में नई सरकार का नेतृत्व करने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बता दें कि मुल्ला बरादर वर्तमान में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख हैं। बरादर के साथ सरकार में वरिष्ठ पदों पर मुल्ला मोहम्मद याकूब और शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई शामिल होंगे।

तालिबान के एक अधिकारी ने बताया कि "सभी शीर्ष नेता काबुल पहुंच गए हैं, जहां नई सरकार की घोषणा करने की तैयारी अंतिम चरण में है।" बतालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धावा बोल दिया और देश की सत्ता छीन ली। पिछली अशरफ गनी सरकार को उखाड़ फेंका।

संयुक्त राज्य अमेरिका ने 31 अगस्त को युद्ध से तबाह देश से अपनी निकासी पूरी करने के साथ, 20 साल लंबे 'खूनी' अफगानिस्तान युद्ध का अंत हो गया। अमेरिका के नेतृत्व वाली सेना ने 9/11 के नरसंहार के तुरंत बाद 2001 में अफगानिस्तान पर हमला किया और तत्कालीन तालिबान प्रशासन को उखाड़ फेंका।