पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दिग्गज नेता और पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय वापस अपनी पुरानी पार्टी यानी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उनके साथ उनके बेटे और विधायक शुभ्रांशु रॉय भी पार्टी में लौट आए हैं। रॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय पहुंच पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर ममता ने कहा कि मुकुल हमारे घर के ही सदस्‍य हैं। वह अपने घर वापस आ गए हैं। मैं उनका अभिनंदन करती हूं। वहीं मुकल रॉय ने कहा, 'मुझे टीएमसी में वापस आकर बहुत अच्‍छा लग रहा है।

तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मुकुल रॉय ने कहा कि बीजेपी से बाहर निकलकर अपने लोगों और पुराने लोगों से मिलकर बहुत सुंतुष्टि मिल रही है। मैं बीजेपी में काम नहीं कर पाया। इसलिए अपने पुराने घर वापस आ गया। उधर, ममता बनर्जी ने कहा कि चुनावों के दौरान मुकुल ने हमारे साथ गद्दारी नहीं की। जिन लोगों ने गद्दारी की है उन्‍हें हम वापस पार्टी में नहीं लेंगे।

ममता ने कहा कि उनके और मुकुल रॉय के बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहा। प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ममता ने बीजेपी पर भी हमला बोला और कहा कि वहां हर किसी को शोषण होता है। ममता ने बीजेपी को  जमींदारों की पार्टी बताते हुए कहा कि मुकुल रॉय पर दबाव डालकर उन्हें अपने साथ किया गया था। वहीं, मुकुल रॉय ने कहा कि टीएमसी में वापसी के बारे में वो लिखित में विस्तार से जानकारी देंगे।