/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/15/mukhyamantri-samuhik-vivah-yojana-1639555595.jpg)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। यहां एक भाई ने पैसों के लालच में आकर अपनी बहन से ही शादी कर ली। अब इस शख्स के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी गई है। इस शख्स ने ये शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) के तहत की। लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो सरकारी अधिकारियो के होश उड़ गए। शादी के जोड़ों का वेरिफिकेशन करने वाले जांच अधिकारियों से मामले पर जवाब मांगा गया है।
खबर है कि यह मामला फिरोजाबाद के टूंडला का है। टूडला खंड विकास कार्यालय में बीते शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगरपालिका टूंडला, ब्लाक टूंडला और ब्लॉक नारखी के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी। इस सामूहिक शादी समारोह में सरकार की तरफ से सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान और कपड़े दिए गए थे।इस सामूहिक शादी समारोह के वीडियो और फोटो आसपास के इलाके के लोगों और ग्राम प्रधानों तक पहुंचे तब फर्जीवाड़े के 4 मामलों का खुलासा हुआ। इन चार मामलों में से एक भाई बहन ने आपस में ही शादी कर ली। इस मामले में जांच के बाद नगला प्रेम (घड़ी) के रहने वाले भाई के खिलाफ समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है।टूंडला के खंड विकास अधिकारी (BDO) नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों की लिस्ट तैयार करके उनका वेरिफिकेशन करने वाले वाले ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर इन अधिकारियों के जवाब संतोषजनक नहीं हुए तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |