/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/24/01-1640344183.jpg)
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona cases in mp) के बढ़ते मरीज और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) की आशंका के बीच पंचायत चुनाव टलने के आसार बनने लगे हैं। राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (MP home minister dr narottam mishra) की राय है कि पंचायत चुनाव (panchayat elections) टाल देना चाहिए। राज्य के गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा है कि चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है, लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है।
उन्होनें आगे कहा कि कोरोनाकाल में अन्य प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव से लोगों की सेहत पर खासा प्रभाव पड़ा था। इसलिए मेरी व्यक्तिगत राय है कि कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पंचायत चुनाव (panchayat elections) को टाल दिया जाना चाहिए। ज्ञात हो कि राज्य में बीते कुछ दिनों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है, इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों में कोरेाना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के मरीज भी मिले है। इसके बाद से राज्य सरकार सतर्क हो गई है। राज्य में रात का कर्फ्यू लगाए जाने के साथ कड़े दिशा- निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।
राज्य में पंचायतों में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर पिछले कई दिनों से सियासी दंगल मचा हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव न कराने का पहले ही फैसला कर चुका है। साथ ही अन्य स्थानों पर मतदान, मतगणना तो हेागी मगर नतीजे न घोषित करने का भी फैसला हुआ है। वहीं कांग्रेस लगातार चुनाव ही रद्द करने की मांग करती आ रही है।एक तरफ जहां ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर मामला सर्वोच्च न्यायालय में है, वहीं कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। कुल मिलाकर हालात ऐसे बन रहे है कि चुनाव टल सकते हैं। इसी बीच राज्य के गृहमंत्री का बयान आया है, जिसने आशंकाओं को और बल दिया हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |