/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/08/01-1617855034.jpg)
पालतू पशुओं की मालिक के प्रति वफादारी के किस्से हम सुनते हैं। अब एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ में, जहां अपने मालिक की जान बचाने के लिए भैंसे बाघिन से भिड़ गईं।घटना की पुष्टि वन विभाग के अधिकारियों ने भी की है। पूरा वाकया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों का है। यहां जंगलों से सटे गांवों के चरवाहे कई बार पालतू मवेशियों को चराते हुए बाघों के इलाके में पहुंच जाते हैं।
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे गांव कोठिया घनघोर जंगलों से घिरा हुआ है जहां का चरवाहा रामकिशोर यादव अपनी भैंसों को लेकर जंगल चराने गया था। जब वह गांव की तरफ मवेशी लेकर चलने लगा तो झाड़ियों में छिपी बाघिन ने अचानक रामकिशोर पर हमला कर दिया। हमले से घबराया रामकिशोर मदद के लिए चिल्लाने लगा। अपने मालिक की आवाज जब भैंसों ने सुनी तो अपनी जान जोखिम में डाल अपने मालिक की जान बचाने पलट पड़ीं।
भैंसों का पूरा झुंड अपने मालिक के बचाव में आ गया, जिससे बाघिन डर के कारण चरवाहे को छोड़ जंगल की तरफ भाग गई। घायल चरवाहे ने घटना की सूचना अपने मोबाइल फोन से गांव वालों और वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग का अमला घटना स्थल पहुंचा। घायल चरवाहे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चरवाहे की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। रामकिशोर यादव ने कहा कि अगर भैंसें न होती तो शायद आज वो जिंदा नहीं होता। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मादा बाघिन ने पास ही जंगलों में बच्चे दिए हैं और काफी आक्रामक है। वन अधिकारियों ने आस-पास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |