/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/14/board-exam-delay-1618387591.jpg)
Board Exam 2021 पर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया है। इस फैसले के तहत परीक्षाओं को फिलहाल एक महीने के लिए स्थगित किया गया है। यह फैसला मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में लगातर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया है। एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया गया है।
मा.शि.म द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक/डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन,शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित की जाती है। यह परीक्षाएं अब माह जून 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जाकर अंतिम सप्ताह तक सम्पन्न कराई जायेंगी।
बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रैल से जबकि 12वीं की परीक्षाएं 01 मई से प्रस्तावित थी। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के परीक्षाएं अब जून महीने के पहले हफ्ते से शुरू होकर जून के अंतिम सप्ताह तक आयोजित होंगी। जिसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पहले ही परीक्षा स्थगित किए जाने के संकेत दिए थे। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 'कोरोना महामारी इन दिनों बहुत तेज़ी से फैल रही है। कई शहरों में सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ा है। ऐसे में स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। अगर छात्र परीक्षा देने आएं और एक भी छात्र संक्रमित हुआ तो कई अन्य छात्रों और स्कूली स्टाफ के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |