टेलीविजन के बाद बॉलीवुड में भी अपना रंग जमा चुकीं एक्ट्रेस मौनी राय इन दिनों सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई हैं। मौन राय की फोटो-वीडियो आए दिन फैंस को दीवाना बनाते रहते हैं। उनका हॉट अंदाज जमकर लाइक्स-कमेंट्स बटोरता रहता है।

मौनी राय ने हाल ही अपना लेटस्ट फोटो शूट इंस्टग्राम पर शेयर किया है। इन फोटोज में नागिन फेम अभिनेत्री कमाल की लग रही हैं। मौनी ने फ्रिल बिकनी के साथ ग्रे एंड व्हाइट सेरांग पहना है जिसमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं। इन फोटोज को दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं फैन्स भी मौनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मौनी के वीडियो और फोटो पोस्ट पर फैंस धड़ाधड़ कमेंट्स-लाइक्स कर रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस रक्षंदा खान भी मौनी की हॉटनेस देख फिदा हो गई हैं। रक्षंदा मौनी के वीडियो को देखकर लिखती हैं, तुम्हारी जैसी लड़की मिलना मुश्किल है! एक्ट्रेस आशा नेगी ने लिखा है प्लीज हमें मत मारो। फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं मौनी अब तक कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। आने वाले समय में वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी।