Motorola का हाल ही में लॉन्च हुआ Moto G51 5G स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम है। यह भारत का पहला स्नैपड्रैगन 480+ 5जी प्रोसेसर वाला फोन है। अगर आप एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट्स के बारे में बता रहे हैं। आप Motorola Moto G51 5G को कितने कम में खरीद सकते हैं।

इस फोन के इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको हर महीने 520 रुपये प्रतिमाह का शुल्क देना होगा। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर आपको पूरा डिस्काउंट मिल जाता है तो आपको यह फोन मात्र रुपये में मिल सकता है।

फोन का लुक हाल ही में लॉन्च हुए Moto G31 जैसा ही है। यह फोन ब्राइट सिल्वर और इंडिगो ब्लू कलर में आता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट दिया गाय है। साथ ही इसें ड्यूल-सिम के साथ 12 ग्लोबल सब6 5G बैंड उपलब्ध कराए गए हैं। Moto G51 5G को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

Moto G51 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मौजूद है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 20W रैपिड चार्जर भी दिया गया है।