बच्चों के पैदा होने से लेकर उनके बड़े होने तक हर क्षण को माता-पिता अपनी यादों में सहेज कर रखते हैं। फिर चाहे वह पहली मुस्कान हो या फिर मासूम का घुटनों के बल रेंग-रेंगकर चलना। साइकिल चलाते गिरना या फिर स्कूल के मंच पर कोई हाथी या शेर बनना। बचपन से जुड़ा हर पल कैमरे में जब-तब कैद होता रहता है। 

ब्रिटेन में भी एक मां ने ऐसी ही सोच के साथ अपनी बेटी की खास अंदाज में फोटो क्लिक करना शुरू किया जो आज जमकर वायरल हो रही हैं। इस मां ने हर साल स्कूल के पहले दिन अपनी बेटी की फोटो क्लिक की। वह भी लगातार 10 साल और एक ही अंदाज में। आज जो भी उनके इस कलेक्शन को देखता है, वह तारीफ किए बिना नहीं रहता।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सरे स्थित रेडहिल के पास डैग्नी बार्नेट (53) और उनकी बेटी कोले (14) रहती हैं। बार्नेट के अनुसार सात साल के लंबे इंतजार के बाद पैदा हुई बेटी को इन तस्वीरों में देखना उनको काफी सुकून देता है। उसे हर साल बदलते हुए देखना बेहद रोमांचकारी है। हर साल उसके हेयरस्टाइल से लेकर बहुत कुछ बदल जाता है। उन्होंने कोले की इन तस्वीरों की शृंखला को खास नाम दिया है, खाती-पीती तंदुरुस्त बच्ची से बढ़ती हुई टीनएजर। 

कहने को तो डैग्नी बार्नेट एक गृहिणी हैं लेकिन फोटोग्राफी के मामले में गंभीर हैं। वे बेटी के हर पोज को लेकर सतर्क रहती हैं। उन्हें फोटोग्राफी के लिए कई लोग काफी सख्त भी मानते हैं। उनकी बेटी की तस्वीरों में उम्र बढऩे के साथ हेयरस्टाइल से लेकर ड्रेस तक में बदलाव साफ नजर आता है। लेकिन सभी तस्वीरों में उसका पोज एक जैसा ही है। साइड ऑन, मुस्कुराती हुई और स्कूल यूनिफॉर्म में। डैग्नी बार्नेट कहती हैं कि अब जबकि उनकी बेटी 14 साल की हो गई है, उसे भी अपनी ये फोटो काफी पसंद आती हैं।