नई दिल्ली। भारत में चाय ही एक ऐसी चीज है जो हर घर में बनाकर पी जाती है। इतना ही नहीं बल्कि सड़क किनारे थड़ी या टपरी पर भी चाय मिलती है। वहीं, यही चाय महंगे से महंगे होटल में भी पिलाई जाती है. चाय के शौकीन लोग एक कप चाय के लिए 10 रुपये से लेकर हजारों रुपये खर्च करने में नहीं सोचते। भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां बेहद ज्यादा कीमत में एक कप चाय मिलती है. अक्सर आपको बताएं की कई होटल्स में एक कप की कीमत 1000 रुपये से भी ज्यादा है. तो जानते हैं ऐसी ही होटलों और चाय की इतनी ज्यादा कीमतों के बारे में...

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा में एमबीबी हवाई अड्डे पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, शुरू होने वाला है विदेशी मुद्रा काउंटर

इसलिए महंगी मिलती है चाय

दरअसल, एक कप चाय के 1000 रूपये से भी ज्यादा रुपये वसूलने के 2 कारण होते हैं. एक तो चाय की क्वालिटी और एक चाय कहां मिल रही है. कई बार चाय की क्वालिटी की वजह से इसके ज्यादा दाम देने पड़ते हैं और कई बार ऐसा होता है कि कोई लग्जरी होटल की वजह से चाय की रेट बढ़ जाती है. आपको बता दें कि लग्जरी होटल में हर चीज की की कीमत काफी ज्यादा होती है और इस वजह से ही चाय की रेट भी काफी बढ़ जाती है. यहां आपको शानदार टेबल कुर्सी पर महंगे कप में चाय दी जाती है, इस वजह से इसकी रेट ज्यादा होती है.

हालांकि, जो चाय क्वालिटी की वजह से महंगी होती है, उसका ऐसा नहीं है कि वो चाय खास तरह से बनाई जाती है. लेकिन, ये चाय इसलिए महंगी होती है, क्योंकि इसमें कुछ अलग रेयर चाय का इस्तेमाल किया जाता है, जो सूखी चाय ही काफी मंहगी होती है. इसलिए इस चाय की रेट काफी ज्यादा हो जाती है. 

क्वालिटी के हिसाब से यहां मिलती है महंगी चाय

अगर क्वालिटी के हिसाब से देखा जाए तो कोलकाता के मुकुंदापुर में एक चाय वाले हैं, जो अलग अलग तरह की चाय बेचते हैं. उनकी दुकान पर 1000 से ज्यादा कीमत वाली चाय भी मिलती है, इस ज्यादा कीमत की वजह Bo-Lei चाय है. यह चाय खास तरह की होती है और अगर बाजार में खरीदने जाए तो यह चाय 3 लाख रुपये किलो के हिसाब से बिकती है. बता दें कि, इसके अलावा भी भारत में कई तरह की प्रीमियम चाय बिकती हैं और इन चाय की रेट भी काफी ज्यादा है. यहां कई तरह की चाय मिलती है, जो अलग-अलग रेट पर उपलब्ध है. ऐसे में इस खास क्वालिटी की चाय 1000 रुपये से ज्यादा की होती है. इस वजह से यहां चाय काफी महंगी होती है. 

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा सरकार ने साल 2022-23 के लिए 35,000 टन धान की खरीद का रखा लक्ष्य

लग्जरी के हिसाब से यहां मिलती है महंगी चाय

भारत में कई ऐसे होटल हैं जहां काफी महंगी चाय मिलती है. ऐसे में हम आपको भारत के सबसे महंगे होटल के बारे में बताते हैं कि वहां चाय की कीमत कितनी है. इससे आप समझ पाएंगे कि लोग एक कप चाय के लिए कितने रुपये खर्च करते हैं. दरअसल, भारत के सबसे महंगे होटल में जयपुर के रामबाग पैलेस का नाम आता है. यहां चाय की रेट की बात करें तो यहां भी चाय की अलग- अलग है. दरअसल, रामबाग पैलेस में Verandah Cafe, सुवर्णा महल जैसे कई रेस्टोरेंट हैं, जहां अलग अलग रेट हैं. यहां हाईटी के रेट 1850 रुपये के करीब है. इसके साथ ही इसमें लग्जरी होटल पर लगने वाला जीएसटी भी देना होगा. इसके अलावा कई महंगे होटल में 500 से लेकर 2000 रुपये तक की चाय मिलती है. यह होटल में बुक गए कमरे, होटल की लोकेशन आदि पर निर्भर करता है.